बीपीएससी कैंडिडेट प्रोटेस्ट: जनसुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल का चौथा दिन आज, नीतीश सरकार पर निशाना साधने का सिलसिला जारी, जानें क्या कहा?

जनसुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल का चौथा दिन आज, नीतीश सरकार पर निशाना साधने का सिलसिला जारी, जानें क्या कहा?
  • BPSC कैंडिडेट प्रोटेस्ट जारी
  • प्रशांत किशोर भूख हड़ताल पर
  • जनसुराज पार्टी चीफ ने किया सरकार पर कड़ा प्रहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभी भी प्रोटेस्ट जारी है। जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर, अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। रविवार (5 जनवरी) को उनका चौथा दिन है। इस बीज उन्होंने नीतीश सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब सरकार 20 वर्षों से लोगों की बात नहीं सुनी तो चार दिन में कैसे सुन लेगी?

यह भी पढ़े -बिहार बांका में 'भारत माता की जय' का विरोध करना शिक्षक को पड़ा महंगा, विभाग ने किया निलंबित

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

जन सुराज के चीफ प्रशांत किशोर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिसे पिछले 20 साल से लोगों की बात नहीं सुनने की आदत है, वे 4 दिन में लोगों के सामने कैसे झुकेंगे। जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे। लोगों को धर्म, जाति और 5 किलो अनाज से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा।

पहले भी साधा था सीएम पर निशाना

जनसुराज के मुखिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे में लेते हुए 4 जनवरी को कहा था- एक बार कोविड में असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा चुनाव में दिखा। उसके बाद से वे 5 साल से राजनीतिक रूप से कराह रहे हैं। वोट मांगने का समय आएगा तो उन्हें (नीतीश कुमार) जनता के पास ही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बिल्कुल झुकाया जाएगा, सरकार की प्रवृति बन गई है कि वो लाठी चलाकर जनता को झुकाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा- मैं यहां बैठा हूं कहां कोई लाठी चला रहा है। किसान जब सड़क पर बैठे तो केंद्र सरकार को भी कानून वापस लेना पड़ा, लेकिन उसमें डेढ़ साल लग गया।

Created On :   5 Jan 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story