दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के बाद सीएम आतिशी ने साधा रमेश बिधूड़ी पर निशाना, कहा- पार्टी को ही उन पर भरोसा नहीं
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- आतिशी ने किया बिधूड़ी पर कड़ा प्रहार
- AAP प्रवक्ता कक्कड़ ने बीजेपी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (4 दिसंबर) को अपनी पहली कैंडिडेट्स लिस्ट जारी की। बीजेपी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली सीएम आतिशी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसी को लेकर सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को ही बिधूड़ी के काम पर विश्वास नहीं है तो कालकाजी क्षेत्र के लोगों को कैसे भरोसा होगा?
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा- भाजपा के पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने अभी 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। दिल्ली भाजपा प्रमुख (वीरेंद्र सचदेवा) ने भी राज्य चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है क्योंकि वह जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुनने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़े -दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी , आतिशी और केजरीवाल को चुनौती देंगे दो पूर्व सांसद
आतिशी ने बीजेपी को घेरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने प्रतिद्वंदी रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा- रमेश बिधूड़ी 10 साल दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे। जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे?
यह भी पढ़े -'केजरीवाल ने दिल्ली में काम नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के कांड किए हैं', पूर्व CM के दावों पर बोले बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष
29 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी
जिन नेताओं को टिकट मिला है, उनमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान और जनकपुरी से आशीष सूद चुनाव लड़ेंगे।
कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी, बदरपुर में नारायण दत्त शर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम सीट से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन, घोंडा से अजय महावर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, विश्वास नगर से ओम प्रकाश वर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि, दो महिला नेता को टिकट मिला है, उनमें सीमापुरी से कुमारी रिंकू और शालीमार बाग से रेखा गुप्ता का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े -'वोट काटने' पर सियासत जारी, केजरीवाल-संजय सिंह के आरोपों के बाद BJP ने दिया मुंह तोड़ जवाब, जानें क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
Created On :   4 Jan 2025 4:31 PM IST