दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: यमुना का मुद्दा खत्म! केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, अमोनिया लेवल कम होने का दावा, चिट्ठी लेकर पहुंचे EC

यमुना का मुद्दा खत्म! केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, अमोनिया लेवल कम होने का दावा, चिट्ठी लेकर पहुंचे EC
  • केजरीवाल पहुंचे चुनाव आयोग
  • पूर्व सीएम ने इलेक्शन कमीशन को घेरा
  • दिल्ली वालों को भी दी बड़ी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की अंतिम तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे सियासी पारा और भी ज्यादा हाई होता जा रहा है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सवालों का जवाब देने के लिए गुरुवार (31 जनवरी) सुबह 11 बजे तक का समय दिया था। इसी क्रम में केजरीवाल आज इलेक्शन कमीशन चिट्ठी लेकर पहुंचे। उन्होंने अपने पत्र में चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर कार्य करने का दावा किया है।

इतना ही नहीं बल्कि, केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पानी में अमोनिया की मात्रा कम होने की भी बधाई दी है।

यह भी पढ़े -अखिलेश यादव ने आप उम्मीदवार के समर्थन में की रैली, हाथ में झाडू लेकर जनता से की वोट देने की अपील, BJP-कांग्रेस को लेकर कही दे ये बड़ी बात

केजरीवाल की चिट्ठी

केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा कि मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है और मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए लड़ूंगा। बीजेपी के इशारे पर आप मुझ पर जो भी दंड लगाना चाहते हैं, मैं उसका खुले दिल से स्वागत करता हूं।

'पानी में अमोनिया की मात्रा हुई कम'

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। आज पानी में अमोनिया का लेवल कम हो गया है। दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई। हम सबका संघर्ष रंग लाया। दिल्ली में जो जहरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा 7 ppm से घटकर 2 ppm हो गई है। अगर हम आवाज नहीं उठाते और संघर्ष नहीं करते, तो आज दिल्ली की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा होता। हमने दिल्ली को बहुत बड़े पानी के संकट से बचा लिया। चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस देकर सजा देने की धमकी दी है। चुनाव आयोग को मेरा जवाब।

चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगे थे जवाब

आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप को सिद्ध करने के लिए केजरीवाल ने सबूत के साथ-साथ पांच सवालों के जवाब मांगे थे।

पहला सवाल- पानी में जहर मिलने का सबूत दिखाएं

दूसरा सवाल- पानी में कौन सा जहर मिलाया गया है?

तीसरा सवाल- जहर किस जगह पाया गया है?

चौथा सवाल- जल बोर्ड के किन इंजीनियर्स ने पानी में जहर होने का पता लगाया?

पांचवा सवाल- राजधानी दिल्ली में यमुना का पानी रोकने के लिए इंजीनियरों ने किस तरीके की मदद ली?

क्या है पूरा मामला?

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी पर यमुना नदी को जहरीला करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई। आप सांसद संजय सिंह ने 30 जनवरी को बीजेपी दफ्तर के बार खूब हंगामा किया। वह वहां यमुना के पानी की बॉलट लेकर पहुंच गए। वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को झूठा बताया।

Created On :   31 Jan 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story