दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव से एक हफ्ते पहले दिल्ली में गरमाया यमुना के जल का मुद्दा, केजरीवाल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को घेरा, बीजेपी दफ्तर पहुंचे संजय सिंह
- केजरीवाल ने राजीव कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
- पानी की बॉटल लिए संजय सिंह पहुंचे बीजेपी दफ्तर
- 5 फरवरी को होंगे चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। एक ओर चुनाव आयोग ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से 5 सवालों से जवाब मांगे हैं तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल का आरोप है कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है। राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि आप सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता शैली ओबेरॉय और रीना गुप्ता 7 पीपीएम अमोनिया-दूषित पानी की 3 बोतलें लेकर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के पास पहुंचे।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर यमुना में फैक्ट्री का प्रदूषण छोड़ने और पानी को जहरीला बनाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसी मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी थी।
केजरीवाल का चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर प्रहार
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि वह दिल्ली में खुलेआम पैसे का बंट रहे हैं उन्हें वह नहीं दिख रहा। चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार अपने रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। राजीव कुमार ने इलेक्शन कमीशन का कबाड़ा किया है। मुझे पता है कि वह मुझे 2 दिनों के भीतर जेल में डाल देंगे, डाल दें। अगर उन्हें राजनीति करनी है, तो दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें। मैं चुनाव आयोग को तीन बोतलें (जिसमें क्लोरीन मिला हुआ 7 PPM अमोनिया-दूषित पानी होगा) भी भेजूंगा। राजीव कुमार को भेजूंगा। तीनों चुनाव आयुक्तों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे पीने दें, हम अपनी गलती मान लेंगे।
पानी की बॉटल लिए आप नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
आप नेता शैली ओबेरॉय ने कहा कि यह भाजपा की गंदी राजनीति है कि वह दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हम पानी की ये बोतलें लेकर आए हैं। यह पानी पीकर दिखाइए कि इसे पिया जा सकता है या नहीं।
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगा जवाब
आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप को सिद्ध करने के लिए केजरीवाल ने सबूत के साथ-साथ पांच सवालों के जवाब मांगे हैं। जिसके लिए उन्हें 31 जनवरी को सुबह 11 बजे तक जवाब देने का एक और मौका दिया है।
Created On :   30 Jan 2025 3:15 PM IST