दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP अपने वादे पूरे करेगी या नहीं? AAP करेगी सुनिश्चित, जानें केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक के बाद क्या दिए निर्देश?
![BJP अपने वादे पूरे करेगी या नहीं? AAP करेगी सुनिश्चित, जानें केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक के बाद क्या दिए निर्देश? BJP अपने वादे पूरे करेगी या नहीं? AAP करेगी सुनिश्चित, जानें केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक के बाद क्या दिए निर्देश?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401866-vidhayak.webp)
- केजरीवाल की 22 विधायकों के साथ बैठक
- बीजेपी के कामों पर रहेगी आप की नजर
- निवर्तमान CM आतिशी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। रविवार (9 फरवरी) को हुई इस बैठक में केजरीवाल ने विधायकों को निर्देश दिए कि उन्हें अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा करने पर ध्यान देना है। वहीं, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि क्या बीजेपी दिल्लीवासियों को दिए वादे पूरे कर भी रही है या नहीं?
22 विधायकों के साथ केजरीवाल की मीटिंग
AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है। एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है।
बीजेपी के कामों पर AAP की नजर
आतिशी मार्लेना ने बताया कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की योजना पारित की जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे। आप इस पर भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी और सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को भाजपा की ओर से 2500 रुपये मिलें।
उन्होंने आगे कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आप ने पिछले 10 सालों में जो काम किए हैं, उन्हें भाजपा रोक न सके। हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि जैसा उन्होंने वादा किया था, न केवल सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सभी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सभी इलाज जारी रहेंगे, इसलिए हम भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे चाहे वह दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।
'नहीं रुकना चाहिए दिल्ली का काम'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आप नेता संजीव झा ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बैठक में सभी विधायक मौजूद थे। यह हमारा कर्तव्य है कि दिल्ली में जो भी काम चल रहा है, वह रुकना नहीं चाहिए।
Created On :   9 Feb 2025 5:04 PM IST