दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'कांग्रेस को वोट दिया तो आएगी BJP...', पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस समर्थकों से बड़ी अपील
- कांग्रेस सपोटर्स से केजरीवाल की अपील
- बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना
- 5 फरवरी को होंगे चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे ही राज्य का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। दल वोट मांगने के लिए वोटर्स ने तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संंयोजक और देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के समर्थकों से अपील की है। केजरीवाल ने उन्हें आप के हित में मतदान करने के लिए कहा है। केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिनों कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने उनसे पूछा कि किसे वोट दोगे? उन्होंने कहा कांग्रेस को। मैंने पूछा क्यों, दिल्ली में तो कांग्रेस का कुछ बचा ही नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि वर्षों से कांग्रेसी हैं। हरियाणा जीता हुआ चुनाव हार गई। इतना ही नहीं बल्कि केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जोरदार निशाना साधा है।
दिल्ली में सभी कांग्रेस समर्थकों से @ArvindKejriwal जी की अपील l LIVE https://t.co/fngCleyR2n
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 30, 2025
'सिर्फ आप को हराने का ही है कांग्रेस का मकसद'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना कांग्रेस का समर्थक अपनी पार्टी को जिताने की कोशिश करता है, कांग्रेस के नेता उतना ही अपनी पार्टी को हराने में लगे रहते हैं। वो बोले, सभी को साफ दिख रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस का एक ही मकसद है, कैसे भी आम आदमी पार्टी को हरवाओ। कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि उनसे मैंने पूछा कि आपके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं? उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। फिर मैंने पूछा कि सरकारी स्कूल अच्छे हुए या नहीं? उन्होंने कहा- हां सरकारी स्कूल तो बहुत अच्छे हो गए। मैंने पूछा ये किसने किया? तो उन्होंने कहा कि आपने किया। मैंने उनसे कहा कि अगर वोट आप कांग्रेस को दोगे तो फिर बीजेपी की सरकार आ जाएगी और फिर सारे सरकारी स्कूल खराब कर देगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनसे मैंने कहा कि बीजेपी आएगी तो फ्री बिजली और पानी बंद कर देगी, मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देगी। महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बीजेपी बंद कर देगी। कम से कम 25 हजार रुपये महीने का खर्चा बन जाएगा, ये कहां से लाओगे? तीनों ने कहा कि सर बात तो सही है। मैंने उनसे फिर पूछा कि कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा है? इसके बाद तीनों ने कहा कि हम सब झाड़ू को ही वोट देंगे। मैं आपका भाई होने के नाते कह रहा हूं कि झाड़ू पर वोट दो। आपका कोई पर्सनल काम भी हो तो अपने इस भाई के पास आप आ जाना। मैं हमेशा आपके लिए तैयार रहूंगा।
Created On :   30 Jan 2025 6:38 PM IST