दिल्ली: साहित्य सारथी सम्मान से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी

साहित्य सारथी सम्मान से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी
  • दिल्ली में संपन्न हुआ विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेला
  • हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल पर साहित्यग्राम ने किया सम्मान
  • आईआईएमसी के महानिदेशक रह चुके है प्रो.संजय द्विवेदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मण्डपम, दिल्ली में संपन्न हुए विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में 'साहित्य ग्राम' और मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने लेखक और मीडिया शिक्षक प्रो.संजय द्विवेदी को 'साहित्य सारथी सम्मान' से सम्मानित किया।

हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल पर साहित्यग्राम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', सह संपादक भावना शर्मा एवं संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन ने उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ लेखक डॉ. जवाहर कर्णावट, डा.स्वाति चौधरी, अमेरिका से पधारे साहित्यकार इंदरजीत शर्मा,अनुराग ढेंगुला, छतरपुर के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक , पत्रकार मुकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास बने भारत मंडपम में सबसे बड़े पुस्तक मेले का आयोजन 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चला। देश भर के प्रकाशक और बुकस्टोर ने पुस्तक महाकुंभ मे अपनी भागीदारी की। पुस्तक मेले में अंग्रेज़ी से लेकर हिंदी और लोकभाषाओं तक की किताबें मिली।

Created On :   12 Feb 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story