एमसीयू: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के क्रिएट इन इंडिया चैप्टर सीजन 1 का संवाद कार्यक्रम संपन्न
- पीआईबी भोपाल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करना
- पीआईबी भोपाल एवं सिनेमा अध्ययन विभाग के संयोजन में हुआ कार्यक्रम
डिजिट डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के तहत "क्रिएट इन इंडिया चैप्टर" सीजन 1 का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीआईबी भोपाल एवं सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और उसकी प्रभावशाली उपस्थिति को सशक्त करना था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) भोपाल की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को फिल्म निर्माण, गेमिंग, संगीत और दृश्य कला के क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम एडीजी पीआईबी प्रशांत पाठराबे ने भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने कौशल का सही तरीके से उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन दिया। पाठराबे ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिल्ली में 5 से 9 फरवरी तक 2025 को इससे सम्बन्धित 27 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से क्रिएट इन इंडिया चैप्टर सीजन 1 पर एक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें छात्रों को इस पहल के उद्देश्यों और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इस पहल के प्रति गहरी रुचि दिखाई।
इस कार्यक्रम में सिनेमा अध्ययन विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर शाकिर नूर, असिस्टेंट डायरेक्टर समीर वर्मा, अजय उपाध्याय, करिश्मा पंत, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Created On :   14 Nov 2024 6:08 PM IST