एमसीयू: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
  • एनएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला
  • कार्यक्रम में छात्रों को समाज सेवा के महत्व के बारे में बताया
  • समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनंत कुमार सक्सेना एवं मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने की।

मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार ने एनएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को समाज सेवा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें एनएसएस के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने तिलक और बैच से स्वागत किया । इस अवसर पर एनएसएस के लक्ष्य गीत एवं स्वयं सेवकों द्वारा तैयार प्रस्तुतियां दी गईं । कार्यक्रम के अंत में पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवक केशव कुशवाहा और अनुष्का पांडे को वालंटियर ऑफ द मंथ टाइटल से नवाजा गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनीषा वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र मौजूद रहे।

Created On :   28 Nov 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story