एमसीयू: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह
  • कुलगुरु तिवारी ने भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की प्रशंसा की
  • होली पर मधुर गीतों और कविताओं की प्रस्तुति
  • कुलगुरु ने होली पर लिखे गीत और नज्म गाए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने होली पर लिखे और गाए एक गीत और एक नज्म का विशेष तौर पर जिक्र किया। 1963 में बनी फिल्म गोदान, जिसमें प्रसिद्ध गायक मोह. रफी ने होली पर एक गीत गाया था, जिसके बोल थे "होली खेलत नंदलाल, बिरज में होली खेलत नंदलाल" ।

तिवारी ने कहा कि मोहम्मद रफी का गाया और मेहमूद के अभिनय वाले इस गीत में गांव की टोली है और महमूद ने अपने अभिनय से पूरे भारत का परिचय दे दिया है । इसके साथ ही उन्होंने नजीर अकबराबादी की एक नज्म "जब फागुन रंग झमकते हैं, तब देख बहारें होली" का भी जिक्र किया, जिसे गायिका छाया गांगुली ने गाया था।

कुलगुरु तिवारी ने भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय में सभी को होली की बधाई दी। इसके बाद चंदन. गुलाल एवं फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव विवेक सावरीकर, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक लोकेंद्र सिंह, एकता बिरवा, प्रियंका सोनकर एवं राहुल प्रजापति ने होली पर मधुर गीतों और कविताओं की प्रस्तुतिदी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी.शशिकला समेत समस्त विभागाध्यक्ष ,शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   20 March 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story