एमसीयू: पत्रकारिता विभाग में हुई पीपी सर की श्रद्धांजलि सभा, शिक्षकों ने सुनाये संस्मरण कई पुराने साथी हुये भावुक

- सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि
- अच्छे शिक्षक होने के साथ साथ बेहतर काउंसलर और मददगार थे पीपी सर- डॉ संजीव गुप्ता
- पदमश्री विजयदत्त श्रीधर ने इस मौके पर विभाग को भेंट स्वरूप कई पुस्तकें प्रेषित की
डिजिटल डेस्क,भोपाल।सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की द्वितीय पुण्यतिथिके उपलक्ष्य में आज पत्रकारिता विभाग में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज उस समय माहौल गमगीन हो गया जब विभागाध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता ने सभागार में स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह सर की यादें साझा की। इस अवसर पर विभाग के एचओडी डॉ गुप्ता ने बताया कि पीपी सर जितने अच्छे शिक्षक थे, उतने ही बेहतर काउंसलर और मददगार भी थे।
पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष ने उस समय को याद करते हुए कहा कि पीपी सर ने कभी समय देखकर ड्यूटी नहीं की। पीपी सर अपने स्टूडेंट के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे। डॉ गुप्ता ने बताया कि पुष्पेंद्र सर के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया के मीडिया हाउस मे आज भी माखनलाल विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक, कर्मचारियों के साथ पूर्व और वर्तमान विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर सतीश एलिया, शिवकुमार विवेक,रूवी सरकार,तारा चातुर मेनन, डॉ रंजन सिंह, डॉ सत्येंद्र डहेरिया एवं विद्यार्थियों ने अपनी शब्दांजलि व्यक्त की। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक निदेशक पदमश्री विजयदत्त श्रीधर ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए मीडिया पुस्तकें विशेष तौर पर पीपी सर के पुण्य स्मरण में विभाग को भेंट स्वरूप प्रेषित की।
Created On :   7 March 2025 8:10 PM IST