स्कूल 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

UP schools closed till February 15, online classes will continue
स्कूल 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
यूपी स्कूल 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। यह फैसला कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूल बंद करने की तिथि 30 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। हालांकि उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट दिखी है, राज्य ने बुधवार को 10,937 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80,342 हो गई। अकेले लखनऊ में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए हैं।

आईएएनएस

Created On :   27 Jan 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story