यूपी में पानी से बदलती तस्वीर के गवाह बनेंगे स्कूली बच्चे

School children will witness the changing picture of water in UP
यूपी में पानी से बदलती तस्वीर के गवाह बनेंगे स्कूली बच्चे
उत्तर प्रदेश यूपी में पानी से बदलती तस्वीर के गवाह बनेंगे स्कूली बच्चे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के स्कूली बच्चे अब ग्रामीण इलाके में पानी की बदलती तस्वीर से रूबरू होंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से एक्सपोजर विजिट कराएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों व बच्चों की अधिकृत सूची राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए छात्र जल जीवन मिशन द्वारा बीहड़ क्षेत्रों में भी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। पहली बार देश में किसी प्रदेश द्वारा किया जाने वाला यह अनूठा प्रयास है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनाते हुए पूरे कार्यक्रम की छोटी से छोटी जानकारी दी जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 10-10 छात्र-छात्राओं का चयन तथा 2-2 नोडल अध्यापकों का चयन किया जाएगा। ऐसे बच्चों का प्राथमिकता पर चयन किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में प्रतिभाग किया हो तथा 2022-23 में उनके द्वारा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग से वंचित रहे हों। एक्सपोजर विजिट के लिए विद्यार्थियों का चयन करते समय यह भी ध्यान रखना होगा कि छात्र-छात्रा दोनों को समान रूप से प्रतिभाग का अवसर प्राप्त हो। इसके अलावा छात्र-छात्राओं का एकत्रीकरण, सुरक्षा एवं संरक्षा, भ्रमण, सुरक्षित घर वापसी जैसी व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व बीएसए का होगा।

जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत इसी माह होगी। छात्र-छात्राओं के समूहों को जल ज्ञानयात्रा के दौरान एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को दिखाया जाएगा। इस निशुल्क जल ज्ञान यात्रा के पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, महोबा व झांसी की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान खेल-खेल में बच्चों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के छात्र-छात्राओं को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना द्वारा विकास कार्यों की जानकारी जल ज्ञान यात्रा के जरिए मिलेगी।

जल जीवन मिशन द्वारा बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर को भी बच्चे करीब से देख पाएंगे। विभाग की ओर से जल्द ही जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के तहत बुंदेलखंड में मेगा विजिट का आयोजन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड जैसे बीहड़ इलाकों में कैसे कठिन हालातों के बावजूद भी हर घर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने में सफलता हासिल की है, उसकी जानकारी बच्चों को दी जाएगी।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 April 2023 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story