एनटीए नीट एग्जाम 5 मई को, उम्मीदवार जरूर पढ़ें ये महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन
By - Bhaskar Hindi |5 May 2019 9:49 AM GMT
एनटीए नीट एग्जाम 5 मई को, उम्मीदवार जरूर पढ़ें ये महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई 2019 को नीट परीक्षा आयोजित की है। नीट एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नीट एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जाकर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, उसमें अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- उम्मीदवार अपने साथ पासपोर्ट साइज की कलर फोटो लेकर जाएं।
- परीक्षा सेंटर में एडमिट कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड जैसे कोई भी अधिकृत पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।
- अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना होगा। देर से पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा हॉल में निरीक्षक उम्मीदवारों को जानकारी देंगे। अभ्यर्थी निर्देशों को समझने के लिए समय पर अपनी सीट पर बैठ जाएं।
- उम्मीदवार परीक्षा हॉल में नकल सामाग्री लेकर ना जाएं।
- पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को मान्य प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी लेकर जाना होगा।
परीक्षा केंद्रों में किए बदलाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट एग्जाम से पहले कुछ सेंटर्स में बदलाव किए हैं। एनटीए ने अभ्यर्थियों को दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा है। जिसमें उनके नए परीक्षा सेंटर का नाम दिया गया है।
Created On :   2 May 2019 10:52 AM GMT
Next Story