कक्षाओं में जेंडर न्यूट्रल सीटिंग अब नहीं
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने मुस्लिम समेत कई संगठनों की आपत्तियों के बाद स्कूलों में लड़के-लड़कियों के साथ बैठने की व्यवस्था को लागू नहीं करने का फैसला किया है।
जेंडर न्यूट्रल सीटिंग शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले सुधारों के प्रारंभिक मसौदे का एक हिस्सा है।
विरोध के मद्देनजर, पहले से घोषित जेंडर न्यूट्रल सीटिंग व्यवस्था को हटाना पड़ा। अब जो नया मसौदा आया है उसमें ये विवादास्पद सुझाव नहीं है।
बुधवार को विवादास्पद सुझाव को हटाए जाने की खबर सामने आने के बाद मुस्लिम संगठन ने इसका स्वागत किया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Aug 2022 4:00 PM IST