AIIMS PG 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़कर हुई 16 अक्टूबर

Aiims pg 2020 application form date extended register 16 october
AIIMS PG 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़कर हुई 16 अक्टूबर
AIIMS PG 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़कर हुई 16 अक्टूबर

डिजिटल डेस्क। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) जनवरी परीक्षा 2020 के फाइनल रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। छात्र अब 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर थी। अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एम्स द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्रों ने 12 महीने की इंटर्नशिप या ट्रेनिंग पूरी कर है। वे फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फाइनल सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2019 है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं हुए, उन्हें डॉक्यूमेंट सबमिट करने का दूसरा मौका मिलेगा। एएसी, एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स और जनरल वर्ग के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य है। 

परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 नवंबर को जारी होंगे और परीक्षा 17 नवंबर 2019 को होगी। परीक्षा के परिणाम 22 नवंबर 2019 को जारी किए जाएंगे। एम्स काउंसलिंग के लिए मॉक राउंड का आयोजन 2 दिसंबर से शुरू होंगे। छात्रों से बेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए एससी,एसटी को 1200 और जनरल और ओबीसी वर्ग को 1500 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। एम्स पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह में करवाता है। जुलाई के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर 2019 से शुरू होगी। 
 

Created On :   10 Oct 2019 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story