पराक्रम दिवस: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 04 एम पी बटालियन के एन सी सी कैडेट्स ने कार्यक्रम आयोजित किया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 04 एम पी बटालियन के  एन सी सी कैडेट्स ने कार्यक्रम आयोजित किया
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती
  • शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में कार्यक्रम
  • एन सी सी और छात्र समूह बुनियाद ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर आज 23 जनवरी 2025 को शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में 04 एम पी बटालियन के अंतर्गत एन सी सी इकाई के कैडेट्स तथा महाविद्यालय के छात्र समूह "बुनियाद"द्वारा मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ एन सी सी कैडेट्स द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सलामी देते हुए किया गया। सलामी के बाद महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैडेट पलक नागर ,कैडेट विशाल मेहर तथा एल सी पी एल अंबिका रघुवंशी द्वारा नेताजी के जीवन चरित्र पर भाषण दिया गया। डॉक्टर राजीव चौबे, महेश चौधरी, हितेश पाटीदार डॉक्टर सुरेखा उमाड़े तथा लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान भी दिए।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप शर्मा द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेताजी का जीवन चरित्र हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। राष्ट्र के सर्वोपरि समझने की सीख हमें नेताजी द्वारा बखूबी प्राप्त होती है। प्रत्येक नागरिक द्वारा देश हित को प्राथमिकता दी चाहिए तथा अपने कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी से करना चाहिए। छात्रों को अपने छात्र जीवन का सदुपयोग करते हुए ठीक प्रकार से अपना अध्ययन करना चाहिए तथा नई स्किल सीखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ,ताकि डिग्री लेने के पश्चात शीघ्र रोजगार प्राप्त कर राष्ट्र उन्नति में सहयोग दे सकें।

Created On :   23 Jan 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story