Nagpur News: तीसरी, छठवीं, नौंवीं कक्षा की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा
- भाषा, गणित और सामाजिक शास्त्र व परिसर अभ्यास के रहेंगे पर्चे
- पहली बार कोंकणी भाषा में परीक्षा होगी
- 4 दिसंबर को देश भर में एक साथ परीक्षा
Nagpur News नई शैक्षणिक नीति में बदलाव अनुसार अब तीसरीं, छठीं और नौंवीं कक्षा के विद्यार्थियों की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) परीक्षा ली जाएगी। भाषा, गणित और सामाजिक शास्त्र व परिसर अभ्यास के पर्चे विद्यार्थियों से हल कराए जाएंगे। इस वर्ष पहली बार कोंकणी भाषा में परीक्षा होगी। 25 प्रादेशिक भाषा में परीक्षा ली जाएगी। 4 दिसंबर को देश भर में एक साथ परीक्षा का आयोजन किया है।
जिले के 4 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे : यू-डायस पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर केंद्र स्तर से स्कूलों का चयन किया गया है। जिले के 150 स्कूलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा के लिए चुना गया है। इन स्कूलों के तीसरीं, छठीं और नौंवीं कक्षा के 4 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। देश भर में 25 लाख विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षणिक संशोधन परिषद के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया है। एससीईआरटी तथा जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था (डायट) के सहयोग से परीक्षा ली जाएगी।
विद्यार्थियों के आकलन का अध्ययन : राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की आकलन क्षमता का अध्ययन किया जाएगा। विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाए गए पाठ उन्हें कितना समझ में आए, इसका अंदाज लेकर नई शिक्षा नीति में बदलाव पर विचार किया जाएगा। इससे पहले तीसरीं, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मूल्यमापन परीक्षा ली गई। पहली बार तीसरीं, छठीं अौर नौंवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा 45 अंकों की रहेगी। भाषा, गणित और सामाजिक शास्त्र व परिसर अभ्यास विषय पर 15-15 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 25 प्रादेशिक भाषा में परीक्षा होगी। स्थानीय भाषा में विद्यार्थियों से पर्चें हल करवाए जाएंगे। कोंकणी भाषा का पहली बार समावेश किया गया है। कोंकण के स्कूलों में विद्यार्थी कोंकणी भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।
Created On :   15 Nov 2024 11:54 AM IST