Nagpur News: नागपुर विश्वविद्यालय के 6 बड़े विकास कार्य पूरे होने की आशा
- नए कुलगुरु, प्र-कुलगुरु भी जल्द मिलेंगे
- आदिवासी अध्ययन केंद्र शुरू करने का फैसला
- सरकार से मिलेगी 30 करोड़ की निधि
Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने शताब्दी वर्ष में भविष्य के विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तकनीकी शिक्षा और ऊर्जा पार्क, पुरातत्व संग्रहालय भवन, कौशल विकास केंद्र, संविधान प्रस्तावना पार्क, मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में आदिवासी अध्ययन केंद्र शुरू करने का फैसला लिया गया। विवि का गौरव बढ़ाने वाले यह 6 बड़े विकास कार्य नए साल में पूरे होने की उम्मीद है। साथ ही नागपुर विश्वविद्यालय को नए कुलगुरु और प्र-कुलगुरु जल्द मिलने की भी आशा है।
तकनीकी शिक्षा और ऊर्जा पार्क : यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बनाए जाने वाले तकनीकी शिक्षा और ऊर्जा पार्क को सरकार की ओर से प्रशासनिक मंजूरी मिली है। सरकार ने ऊर्जा पार्क के लिए 20 करोड़ निधि के वितरण को मंजूरी दी है। साथ ही प्राचीन इतिहास और पुरातत्व संग्रहालय भवन और तकनीकी कौशल विकास केंद्र को प्रत्येकी 5 करोड़ ऐसा नागपुर विद्यापीठ के विकास कार्यों के लिए कुल 30 करोड़ की निधि सरकार ने वितरित करने का निर्णय लिया है। नागपुर विवि और विभिन्न शोध संस्थानों और औद्योगिक समूहों के बीच समन्वय बढ़ाने वाला यह देश का पहला पार्क होगा।
संविधान प्रस्तावना पार्क : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर अमरावती रोड स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधि महाविद्यालय परिसर में संविधान प्रस्तावना पार्क बनाने की घोषणा की गई। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने 2 करोड़ 63 लाख रुपये मंजूर किए हैं। 2024 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती दिवस पर प्रस्तावना पार्क का उद्घाटन होने की संभावना थी। लेकिन धीमे चल रहे काम के कारण यह संभव नहीं हुआ। अब इस नए साल में संविधान प्रस्तावना पार्क का उद्घाटन होने की उम्मीद है।
मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम: महाराष्ट्र का पहला मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। रवि नगर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुभेदार हॉल के पीछे जल्द ही यह भव्य इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने शताब्दी महोत्सव के तहत विभिन्न सुविधाएं बढ़ाने के लिए विद्यापीठ को 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इसमें से 44 करोड़ रुपये में मल्टी स्टोरी मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम साकार होगा। स्टेडियम के लिए सरकार ने 20 करोड़ की निधि विश्वविद्यालय को वितरित की है। इस स्टेडियम में 10 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी।
आदिवासी अध्ययन केंद्र : नागपुर विश्वविद्यालय के तहत आदिवासी अध्ययन और कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए 2021 में विश्वविद्यालय ने मंजूरी दी थी। लेकिन सरकार ने अब अध्ययन केंद्र शुरू करना हो तो विवि खुद की निधि से शुरू करने को पत्र भेजा है। इसीलिए अब विवि ने स्वनिधि से आदिवासी अध्ययन केंद्र शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सीनेट सदस्य दिनेश शेराम ने हाल ही में कुलगुरु को केंद्र स्थापन करने के लिए नया प्रस्ताव सौंपा। केंद्र की स्थापना से आदिवासी संस्कृति, शिक्षा, सामाजिक परिवेश सहित अन्य विषयों पर अध्ययन किया जा सकेगा।
Live Updates
- 1 Jan 2025 1:40 PM IST
चहुंमुखी विकास पर जोर
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने शताब्दी वर्ष में भविष्य के विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तकनीकी शिक्षा और ऊर्जा पार्क, पुरातत्व संग्रहालय भवन, कौशल विकास केंद्र, संविधान प्रस्तावना पार्क, मल्टीपर्पज इनडोर स्टेडियम आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में आदिवासी अध्ययन केंद्र शुरू करने का फैसला लिया गया। विवि का गौरव बढ़ाने वाले यह 6 बड़े विकास कार्य नए साल में पूरे होने की उम्मीद है। साथ ही नागपुर विश्वविद्यालय को नए कुलगुरु और प्र-कुलगुरु जल्द मिलने की भी आशा है।
Created On :   1 Jan 2025 1:39 PM IST