पत्रकारिता विश्वविद्यालय: एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण

एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का भ्रमण
  • विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज ट्रिप के अंतर्गत भ्रमण
  • शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होता है-डॉ गुप्ता
  • समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के मीडियाकर्मियों ने छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं एक समाचार न्यूज चैनल का भ्रमण किया। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में नॉलेज ट्रिप के अंतर्गत यह भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होता है,जो उन्हें पढ़ाई के बाद जॉब करते समय या खुद के स्टार्टअप करते समय काम में आता है।

भ्रमण के दौरान समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल में संपादकीय विभाग के सहयोगियों,कर्मचारियों, अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समाचार लिखने से लेकर प्रकाशन एवं प्रसारण तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस अवसर पर प्रो. शिव कुमार विवेक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Created On :   6 Dec 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story