पत्रकारिता विश्वविद्यालय: एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का भ्रमण

एमसीयू के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया विधानसभा का भ्रमण
  • भ्रमण कार्यक्रम जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया के मार्गदर्शन में हुआ
  • विद्यार्थियों ने पूरे विधानभवन का अवलोकन किया
  • स्टूडेंट ने विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के बीएएमसी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया । भ्रमण कार्यक्रम जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एमसीयू के विद्यार्थियों ने पूरे समय अनुशासन बनाये रखा।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे विधानभवन का अवलोकन किया साथ ही विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नवीन विधानसभा के वास्तुकला को भी देखा। प्रोटोकॉल अधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों को व्यवस्थापिका की प्राप्त जानकारी मिली और जिज्ञासा का समाधान भी हुआ।

विधानसभा अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा की वास्तुकला को भी बारीकी से देखा एवं समझा। इस अवलोकन का मुख्य उद्देश्य जनसंचार के विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यप्रणाली को जानना एवं समझना था ताकि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ा सके। अधिकतर विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के इस मंदिर में पहली बार प्रवेश किया, जिससे उन्हें एक नया अनुभव एवं गर्व महसूस हुआ। इस भ्रमण का नेतृत्व विभाग के समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने किया। इस दौरान विभाग की शिक्षक डॉ. बबीता घोष भी मौजूद रहीं।

Created On :   30 Nov 2024 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story