मानहानि का मामला: आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने आशुतोष मिश्रा को भेजा मानहानि का नोटिस
- प्रोफेसर द्विवेदी आईआईएमसी के महानिदेशक रहे हैं
- मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए कानूनी नोटिस भेजा
- सात दिन के अंदर खंडन करने की चेतावनी जारी की
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चंडीगढ़ के आशुतोष मिश्राा को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। प्रोफेसर द्विवेदी भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक भी रहे हैं।
प्रो.द्विवेदी ने अपने अधिवक्ता प्रमोद सक्सेना के माध्यम से भेजे गए नोटिस में मिश्रा को मीडिया में मिथ्या एवं मानहानि कारित करने वाले कतिपय सूचनाओं का सात दिन के अंदर खंडन करने की चेतावनी जारी की है।
समाचार पत्रों में मिथ्या एवं झूठी खबरों के खंडन ना होने की स्थिति में प्रो.संजय द्विवेदी ने मानहानि का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ के आशुतोष मिश्रा पिछले लंबे समय से प्रोफेसर द्विवेदी के विरुद्ध विभिन्न मीडिया चैनलों - पत्रों में मिथ्या एवं झूठी खबरों को प्रसारित करने का कार्य करते रहे हैं और न्यायालयों में मुकदमा चलाते रहे हैं, जिसमें कई सारे मामले खारिज हो चुके हैं।
Created On :   6 Nov 2024 6:19 PM IST