एमसीयू: एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई: पीके निगम

एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है एआई: पीके निगम
  • एडिटिंग विद एआई टॉपिक के साथ कार्यशाला का समापन
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला
  • विद्यार्थियों को एडिटिंग में एआई के बढ़ते महत्व की जानकारी होना जरूरी-प्रो.(डॉ.) मोनिका वर्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रोडक्शन प्रोसेस विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को एडिटिंग विद एआई टॉपिक पर विषय विशेषज्ञ पी. के. निगम ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इससे पहले विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मोनिका वर्मा ने निगम का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

प्रो. मोनिका ने कहा कि आज एआई का जमाना है। इसलिए विद्यार्थियों को एडिटिंग में एआई के बढ़ते महत्व की जानकारी होना जरूरीमहत्व बहुत बढ़ गया है। सभी विद्यार्थियों को इस बारे में जानकारी और ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में निगम कहा कि एआई आज एडिटिंग का जरुरी टूल बन चुका है। उन्होंने कहा कि इसने एडिटिंग के कार्य को बहुत आसान कर दिया है। निगम ने विद्यार्थियों को नॉन लिनियर एडिटिंग से लेकर बेसिक एडिटिंग एआई तक सभी बातों को पीपीटी के जरिए प्रैक्टिकली बताया।

निगम ने सीन, शॉट्स, पिक्सल, क्रोमा, व्हाइट बेलेंस, कैमरा फ्रेम के साथ ही एडिटिंग में शॉट्स के आगे पीछे लग जाने से कितना फर्क पड़ जाता है, इस बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एडिटिंग यदि सही की जाए तो फिल्में हिट हो जाती हैं और यदि नहीं कि गई तो फ्लॉप भी सकती है। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक ले. मुकेश कुमार चौरासे एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे ने किया। वर्कशॉप में विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   5 Dec 2024 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story