कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी, 82.97% विद्यार्थी हुये पास

कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी, 82.97% विद्यार्थी हुये पास
  • उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 74.72% है
  • हाईस्कूल के कुल 87781 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है
  • 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल ने हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 82.97% विद्यार्थी पास हुये हैं। बता दें कि हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 87877 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, इनमें से कुल 87781 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 7711 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 51235 परीक्षार्थी तथा तृतीय श्रेणी में 6650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 22185 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 74.72% है।

हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 337 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, इनमें से कुल 329 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 136 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 137 परीक्षार्थी तथा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.97% है।

गौरतलब है कि मप्र बोर्ड की ओर से आयोजित की गयी कक्षा 10 की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए थे उनके लिए पूरक परीक्षाओं का आयोजन 18 से 27 जुलाई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इन सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। आपको बता दें कि इन परीक्षाओं का आयोजन बच्चों का साल बरबाद होने से बचाने के लिए हर साल किया जाता है। मप्र बोर्ड कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई 2023 को घोषित किया गया था। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 63.29 प्रतिशत रहा है।

Created On :   1 Sept 2023 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story