सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज, शांतिपूर्वक निकलेगा संदल

Syed Chand Shah Wali Urs will start tomorrow, Sandal will come out peacefully
सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज, शांतिपूर्वक निकलेगा संदल
सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज, शांतिपूर्वक निकलेगा संदल

डिजिटल डेस्क, नागपुर| रेलवे उड़ानपुल के पास संतरा मार्केट स्थित बाबा सैयद चांदशाहवली के उर्स का आगाज होगा। असर की नमाज के बाद मुफ्ती अब्दुल कदीर खान के हस्ते परचम कुशाई की जाएगी। मौलाना शफीकुद्दीन रिजवी कुरआन की तिलावत करेंगे। संदल मगरीब की नमाज के बाद निकाला जाएगा। संदल का नेतृत्व नगरसेवक एड. संजय बालपांडे, जुल्फेकार अहमद भुट्टो, पूर्व नगरसेवक दीपक पटेल, हाजी कामिल अंसारी, सेंट्रल तंजीम कमेटी अध्यक्ष हाजी अब्दुल कदीर करेंगे।

शरई तरीके से शांतिपूर्वक संदल निकाला जाएगा। हम्दे बारीए तआला, नात शरीफ व मनकबत पढ़ते हुए सादगी के साथ दरबार से संदल निकालकर गार्ड लाइन, मोमिनपुरा, मोहम्मदअली सराय, हंसापुरी, गांजाखेत, डागा अस्पताल मार्ग से अग्रसेन चौक, चित्रा टॉकीज चौक, गंजीपेठ, बजरीया, संतरा मार्केट का भ्रमण करता हुआ वापस दरबार लौटेगा। ढोल, धुमाल, बैंड तथा किसी भी तरह का शोरशराबा नहीं रहेगा। दरबार में बगैर कुरआनी आयात लिखी सादी चादर चढ़ाई जाएगी। 

फातेहाख्वानी होगी। वतन और वतन की अवाम की खुशहाली, अमन-चैन और सलामती के लिए दुआ मांगी जाएगी। 26 अक्टूबर को असर की नमाज क बाद कुल शरीफ की फातेहा से समापन किया जाएगा। मगरीब की नमाज के बाद नियाज का आयोजन किया जाएगा। सफलतार्थ हाजी मोहम्मद अल्ताफ, समाजसेवक इकराम अंसारी, जमिल कुरैशी, बबलू सेठ, शेख महमूद, सैयद शाकीर, अली बाबा, ताज मोहम्मद तथा संतरा मार्केट, कलमना मार्केट के सभी धर्म के व्यापारी सहयोग कर रहे हैं।

महिला रोग व नेत्ररोग जांच शिविर
वार्षिक स्वास्थ्य सेवा सप्ताह के अंतर्गत श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में महिला रोग एवं नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर का बड़ी संख्या में रोगियों ने लाभ उठाया। महिला रोग निदान शिविर में बहनों की हड्डी की कमजोर की जांच बीएमडी मशीन से डॉ. लक्ष्मी श्रीखंडे ने की। बहनों में खून की कमी व अन्य जांच पोद्दार धर्मार्थ दवाखाना की डॉ. प्रेरणा मुरारका ने की। दोनों जांचों के पश्चात रोगियों को परामर्श एवं मुक्त दवा दी गई। शिविर में 300 रोगियों की आंख की जांच मुफ्त कर दवा दी गई। 75 रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। जरूरतमंद रोगियों को चश्मे के नंबर दिए। 175 रोगियों को मुफ्त चश्मे वितरित किए जाएंगे।

 

Created On :   21 Oct 2019 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story