Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में रखा है नौ दिनों का व्रत, तो इन गलतियों को करने से बचें, मां होंगी प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि में रखा है नौ दिनों का व्रत, तो इन गलतियों को करने से बचें, मां होंगी प्रसन्न
  • चैत्र नवरात्रि हो गई है शुरू
  • अधिकांश लोग रखते हैं व्रत
  • इन बातों का रखें खास ख्याल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का त्योहार देश भर में धूम-धाम से मनाया जाता है। नवरात्र को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ये नौ दिन सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। इस साल नवरात्र 30 मार्च से शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र में कई लोग व्रत भी रखते हैं। लेकिन व्रत में कई सारे लोग जाने-अंजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं कि माता रानी नाराज हो जाती हैं। अगर आपने भी व्रत रखा है तो आप भी जान लें कि किन गलतियों से दूर रहना है। चलिए उन गलतियों के बारे में जानते हैं।

चैत्र नवरात्र में क्या नहीं करना चाहिए?

चैत्र नवरात्र में तामसिक भोजन यानि कि मांस, मछली जैसी चीजें खाने से बचें। साथ ही शराब, तंबाकू जैसी चीजों से भी दूर रहना चाहिए। इसमें नाखून, बाल नहीं काटने चाहिए, सरसों का तेल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए, चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल ना करें, काले रंग के कपड़े ना पहनें, झूठ और अपशब्द का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा, किसी का अपमान ना करें, घर में अंधेरा बिल्कुल ना रखें।

चैत्र नवरात्रि में क्या करना चाहिए?

चैत्र नवरात्रि में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिसको करने में माता रानी काफी ज्यादा खुश होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। इसके लिए सेंधा नमक का उपयोग करें, घर में साफ सफाई रखें, व्रत के समय अपने घर पर रहें, सुबह और शाम मां दुर्गा जी की आरती करें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखें।

Created On :   2 April 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story