महाराष्ट्र मंत्री का इस्तीफा: धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का आरोपी था उनका करीबी

- धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
- सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मांगा था इस्तीफा
- मंत्री के पीए इस्तीफा लेकर पहुंचे सीएम के आवास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है। धनंजय मुंडे ने मंगलवार (4 मार्च) को महाराष्ट्र के मंत्री पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। धनंजय मुंडे के पीए प्रशांत जोशी उनका रेजिग्नेशन लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास गए थे। बताया जा रहा है कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का आरोपी वाल्मिक कराड, मुंडे का करीबी था। जिसके चलते सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा की मांग की थी।
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेज दिया है।" pic.twitter.com/gQ5XvAuH4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2025
अजित पवार-फडणवीस की मुलाकात
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सोमवार (3 मार्च) रात मुलाकात हुई थी। इस दौरान देशमुख हत्याकांड और दो संबंधित मामलों में दायर CID (Crime Investigation Department) की चार्जशीट पर बातचीत हुई। इस चार्जशीट में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में वाल्मिक कराड को आरोपी बताया गया है।
क्यों हुई थी सरपंच देशमुख की हत्या?
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर 2024 को अगवा कर लिया था। सरपंच, जिले में ऊर्जा कंपनी से की जा रही जबरन वसूली को रोक रहे थे। यही वजह थी कि उन्हें अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
कौन हैं धनंजय मुंडे?
आपको बता दें कि, धनंजय मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी के विधायक (एमएलए) हैं। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे पहले बीड के संरक्षक मंत्री रह चुके हैं। मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
Created On :   4 March 2025 11:26 AM IST