- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- पूर्व डिप्टी सीएम और आप के...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजे: पूर्व डिप्टी सीएम और आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया चुनाव हारे
![पूर्व डिप्टी सीएम और आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया चुनाव हारे पूर्व डिप्टी सीएम और आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया चुनाव हारे](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401560-chunav-hara.webp)
- जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे सिसोदिया
- तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के फरहाद सूरी
- सिसोदिया ने इन चुनावों में अपनी सीट बदली थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया हार गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तरविंर सिंह मारवा ने सिसोदिया को 600 वोटों से हराया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी। आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर कहा है कि हम एनालिसिस करेंगे और पता लगाएंगे कि चूक कहां हुई। आपको बता दें मतगणना से पहले मनीष सिसोदिया स्वामी नारायण मंदिर गए और पूजा-अर्चना की
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट के नतीजों पर मनीष सिसोदिया ने कहा जंगपुरा सीट पर हमने मेहनत से चुनाव लड़ा और करीब 600 मतों से हम हारे, जो जीते हैं उनको बधाई। सिसोदिया ने इन चुनावों में अपनी सीट बदली थी। वहीं कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे हैं।
जंगपुरा विधानसभा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए।. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां से जीत दर्ज की है। चुनाव में यहां सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। अंतिम राउंड की गिनती के बाद सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें सिसोदिया ने पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में पटपड़गंज सीट से लड़ा था। लेकिन इस बार सिसोदिया ने सीट बदली और जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। यहां उन्हें हार का मुंह देखा।
Created On :   8 Feb 2025 1:03 PM IST