- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर कसा तीखा तंज, कहा और लड़ो आपस में
![उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर कसा तीखा तंज, कहा और लड़ो आपस में उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर कसा तीखा तंज, कहा और लड़ो आपस में](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401580-.webp)
- नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
- कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया समूह का घटक नेशनल कांफ्रेंस
- एक दूसरे के खिलाफ कांगेस और आप ने लड़ा था चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आप और कांग्रेस पर तीखा कंज कसा है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने कहा और लड़ो आपस में। आपको बता दें कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन में एनसी और आप शामिल है। लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस ने चुनाव एक साथ मिलकर न लड़ते हुए एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव में सत्तारूढ़ आप को हार मिली है। जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। चुनाव नतीजों के बाद आप सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है।
एनसी नेता अब्दुल्ला ने शनिवार को चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “... और लड़ो आपस में।” उन्हाेंने अपनी पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो - जीआईएफ भी दिया है जिसमें एक ऋषि को दर्शाया गया है जो कह रहे हैं, “जी भर कर लड़ो। समाप्त कर दो एक दूसरे को। हालांकि वीडियाे में साउंड नहीं है बल्कि लिप्यांतरण किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया समूह के बीच तालमेल नहीं होने पर कांग्रेस के बयान लेकर अब्दुल्ला ने कहा था कि यदि यह गठबंधन लोकसभा चुनावों लिए था, तो इसे समाप्त कर देना चाहिए। कांग्रेस ने कहा था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है।
Created On :   8 Feb 2025 3:56 PM IST