- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- नतीजों से पहले केजरीवाल ने बुलाई आप...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नतीजों से पहले केजरीवाल ने बुलाई आप की बैठक, सभी 70 प्रत्याशियों को बुलाया
- एग्जिट पोल में बीजेपी की दमदार वापसी
- दिल्ली में केजरीवाल युग का अंत! -सर्वे
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल शनिवार का आएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी की बैठक बुलाई है। बैठक में आप के सभी 70 प्रत्याशियों को बुलाया गया है। नतीजों से पहले केजरीवाल की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह 11.30 बजे होगी। कल शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। बताया जा रहा है कि बैठक ऑपरेशन लॉटस के आरोपों के बीच बुलाई गई है।
आपको बता दें 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान हुआ था, 8 फरवरी शनिवार को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनते हुए दिखाई है। इसके बाद आप पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी पर विधायक खरीदने के आरोप लगाए है। विधायक बिक ना जाए इससे बचने के लिए आप ने नतीजों से पहले आज अपने प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई है।
मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। राजधानी की 19 जगहों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें 24 घंटे तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है।
Created On :   7 Feb 2025 9:28 AM IST