- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- केजरीवाल की हार पर राज्यसभा सांसद...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कसा जोरदार तंज, कहा अहंकार टूटा
![केजरीवाल की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कसा जोरदार तंज, कहा अहंकार टूटा केजरीवाल की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कसा जोरदार तंज, कहा अहंकार टूटा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401552-ahankar.webp)
- केजरीवाल की विधानसभा चुनाव में मिली हार
- मालीवाल ने एक्स पर द्रौपदी चीरहरण की एक तस्वीर शेयर की
- मालीवाल ने केजरीवाल पर दिल्ली को बर्बाद करने का लगाया था आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की विधानसभा चुनाव में मिली हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जोरदार तंज कसा है। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक-एक कर कई पोस्ट किए। मालीवाल ने पोस्ट में उन्होंने द्रौपदी चीरहरण की एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दूसरे पोस्ट में लिखा अहंकार रावण का भी नहीं बचा था।
आपको बता दें समय समय पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल निरंतर केजरीवाल पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाती रही हैं। मालीवाल ने दिल्ली की कई विधानसभाओं में जाकर दिल्ली की आप सरकार की खामियों को उजागर किया, केजरीवाल का विरोध किया। वो केजरीवाल के आवास पर गंदा पानी और कूड़ा लेकर प्रदर्शन करने के लिए भी पहुंची थीं। इस दौरान पुलिस ने मालीवाल को हिरासत में भी लिया था।
आपको बता दें स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में सीएम आवास पर सीएम के पीएस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। आरोपों पर आप ने उन्हें बीजेपी का एजेंट तक कह दिया था। इसके बाद सांसद स्वाति ने मुखर होकर आप के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी।
Created On :   8 Feb 2025 2:08 PM IST