- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- कालकाजी विधानसभा सीट से आप...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कालकाजी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी और सीएम आतिशी ने नामांकन दाखिल किया
- आतिशी के रोड शो में सिसोदिया रहे मौजूद
- डेढ़ किमी लंबा किया रोड शो
- बीते सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे लौट गईं थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली निकाली थी, पर्चा भरने भी गई थी लेकिन नामांकन में देरी से पहुंचने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। आज उन्होंने फॉर्म भरा।
आतिशी ने सोमवार को कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका था। सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की है । उनका आशीर्वाद कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बना रहे। भरोसा है कि पिछले 5 साल में इस विधानसभा में जितना काम किया है, माता का आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
आतिशी के रोड शो में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे। रोड शो करीब डेढ़ किमी रहा। रोड शो कालकाजी से शुरु हुआ और आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ। रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए। शो के दौरान सिसोदिया ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि दिल्ली के हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए साझा लड़ाई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये चाहिए थे, वो दिल्ली और देशभर से करीब 350 लोगों ने डोनेट कर दिए हैं।
Created On :   14 Jan 2025 1:12 PM IST