- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर फिर दिया विवादित बयान
- आतिशी के नाम को लेकर उठाए सवाल
- कालकाजी सीट से उम्मीदवार है आतिशी और बिधूड़ी
- बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर दिया फिर विवादित बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच में वार -पलटवार जारी है। कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। आतिशी को लेकर बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं। बिधूड़ी ने कहा केजरीवाल और आतिशी दोनों ही अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।
आपको बता दें इससे पहले भी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता को लेकर टिप्पणी की थी। बिधूड़ी ने आतिशी के पिता को लेकर कहा था कि वोट जब पड़ेगा तो जनता जवाब देगी। आतिशी के मां बाप ने अफजल गुरू के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। आतिशी उसका समर्थन करती है या नहीं ? आतिशी चुनाव लड़ने के लिए कहती है आतिशी सिंह है, लेकिन शपथ पत्र में आतिशी मार्लेना है। बीजेपी कैंडिडेट ने आतिशी की मानसिकता पर सवाल उठाया। बिधूड़ी ने कहा आतिशी झूठे आंसू बहाती हैं।
दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और आप से दिल्ली की सीएम आतिशी आमने सामने है। यहां से कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकताहै।
Created On :   15 Jan 2025 2:30 PM IST