दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: गोपाल राय की जीवनी, जानिए बाबरपुर से चुनाव लड़ रहे गोपाल राय कौन है?

गोपाल राय की जीवनी, जानिए  बाबरपुर से चुनाव लड़ रहे गोपाल राय कौन है?
  • मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच
  • गोपाल राय दिल्ली सरकार में मंत्री
  • बीजेपी आप में मुख्य मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में चुनावी प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस और जनता दल के प्रत्याशियों ने चुनाव को और अधिक रोचक बना दिया है।

बाबरपुर से आप पार्टी की ओर से गोपाल राय चुनावी मैदान में है। बीजेपी की ओर से अनिल कुमार वशिष्ठ , कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद इशराक खान चुनावी और जनहित दल से भूपेंदर यादव चुनावी जंग में उतरे हुए है।

49 वर्षीय आप प्रत्याशी गोपाल राय के पिता का नाम विजय शंकर राय है। उनका आवास 1/ 10007-A गली नंबर 4 बहल गली वेस्ट गोरख पार्क न्यू दिल्ली है। उनकी पत्नी का नाम अंजना राय है। गोपाल राय के पास कैश इन हैंड 25 हजार रुपए है।

गोपाल राय दिल्ली सरकार में मंत्री है। राय राजनीतिक है। उनकी पत्नी गृह कार्य करती है। उनकी आय का साधन एमएलए सैलरी, और ब्याज है। उनकी शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश से सोशियोलॉजी में एमए किया हुआ है। बाबरपुर सीट से पिछले दो चुनाव 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के ने गोपाल राय ने जीत हासिल की थी।

Created On :   21 Jan 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story