- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
- /
- बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का आया...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजे: बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का आया पहला रिएक्शन, कहा कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व
![बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का आया पहला रिएक्शन, कहा कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का आया पहला रिएक्शन, कहा कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401582-.webp)
- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया पोस्टपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
- जनशक्ति सर्वोपरि, विकास जीता सुशासन जीता-मोदी
- हमारी गारंटी दिस्सी के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे-मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर पहला रिएक्शन दिया है। करीब 27 सालों बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी शिकस्त दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,जनशक्ति सर्वोपरि!विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
आपको बता दें दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में पांच फरवरी को मतदान हुआ था। मतगणना आज सुबह 8 फरवरी से शुरु हुई। दिल्ली में बीजेपी, आप में कड़ा मुकाबला था। कांग्रेस, बीएसपी और एआईएमआईएम ने भी अपने-अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया था।
चुनावी नतीजों से पहले तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर जीत मिलते हुए बताया गया, जो सही साबित हुआ। 10 एग्जिट पोल में साफ तौर पर बीजेपी की सरकार बनती हुए दिखाया गया।
Created On :   8 Feb 2025 3:57 PM IST