बिहार: पुलिस स्टेशन के अंदर शराब की बोतलें रखने के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पटना। अधिकारियों ने दीघा थाने के एक बैरक में रखी शराब की बोतलें जब्त की। इसके बाद दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पटना सेंट्रल सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा, ''थाना प्रभारी (एसएचओ) रामप्रीत पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।''
जिन चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनकी पहचान सब-इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी, होम गार्ड कांस्टेबल राजेश कुमार, होम गार्ड कांस्टेबल चंदन कुमार और होम गार्ड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान फूल कुमार चौधरी और राजेश कुमार के रूप में की गई है। सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को सूचना मिली कि थाने के बैरक में कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों ने जब्त शराब की बोतलें रखी हैं।
एसपी ने कहा, "हमने एक टीम गठित की और बैरक पर छापा मारा और शराब की बोतलें जब्त की।" नियम के मुताबिक, पकड़ी गई शराब को मालखाने में जमा किया जाना चाहिए लेकिन कथित पुलिस टीम ने उसे थाने में रखवा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और शराब माफियाओं के बीच कथित संबंधों की जांच चल रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Nov 2023 1:40 PM IST