गढ़वा के बभनी खांड डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

गढ़वा के बभनी खांड डैम में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत
Drown.
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नया खांड से सटे बभनी खांड डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 10बजे की है। मृतकों में कुशमाहा गांव के मुन्ना उरांव के नौ वर्षीय पुत्र सोनू उरांव, जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव के सात वर्षीय पुत्र पंकज उरांव तथा जंगीपुर निवासी जवाहर पासवान की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के नाम शामिल हैं।

बच्चे डैम में नहाने गए थे, इसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी के बाद डैम के समीप ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी गयी। पूरा डैम परिसर परिजनों की चीत्कार से दहल उठा। घटना के बाबत बताया गया कि तीनों बच्चे डैम के पास बकरी चरा रहे थे। घर लौटने से पहले तीनों ने डैम में नहाने का प्लान बनाया और नहाने चले गये। नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख एक महिला ने शोर मचाया और उसके बाद लोग वहां जुटे और बच्चों को बचाने की कोशिश शुरू हुई।

जब तक बच्चों को डैम से निकाला गया तब तक देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से जंगीपुर और नयाखांड़ गांव में मातम पसरा हुआ है। इससे पहले भी बभनीखांड डैम में 14 अक्टूबर 2022 को मछली मारने के क्रम में एक नाबालिग समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी थी। 3 सितंबर 2021 को भी दो चचेरी बहनों की डैम में डूबने से मौत हो गयी थी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2023 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story