क्राइम: अवैध तेंदूपत्ता परिवहन करते तीन मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध तेंदूपत्ता परिवहन करते तीन मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
  • अवैध तेंदूपत्ता परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार
  • मध्य प्रदेश के सलेहा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
  • आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सलेहा में दक्षिण वन मंडल परिक्षेत्र सलेहा अन्तर्गत जंगलों से अवैध तेंदूपत्ता विगत दिनों से तोड़ा जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग को प्राप्त हो रही थी लेकिन उन व्यक्तियों की सूचना प्राप्त नहीं हो रही थी। जिनके द्वारा अवैध रूप से हरे तेंदूपत्ते की तुडाई की जा रही थी जिस पर वन विभाग द्वारा अपने मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया और पता किया गया कि अवैध रूप से जंगल से कौन से व्यक्ति तेंदूपत्ते की तुडाई कर रहे हैं।

जिस पर वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा अरिहंत कोचर द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुनीत सोनकर एवं एसडीओ नितिन निगम के मार्गदर्शन में अवैध तेंदूपत्ता तोडऩे वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए टीम गठित कर अवैध पत्ता तोडऩे वाले व्यक्तियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया। जिसके तहत 3 मई २०२४ को सुबह वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा के निर्देशन में डिप्टी रेंजर द्वारा टीम बनाकर ग्राम पंचायत नचने की ओर जा रहे थे इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल अलग-अलग गाडियों में बोरे लादकर गंज की ओर आ रहे थे।

डिप्टी रेंजर बाल स्वरूप दहायत एवं उनकी टीम द्वारा तीनों मोटरसाइकिल को रोककर उनके बोरे खुलवा कर देखे गए जिसमें पाया गया कि बोरों में हरा तेंदूपत्ता भरा हुआ था। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा तीनों मोटरसाइकिलों को वन परिक्षेत्र लाकर तेंदूपत्ता की जप्ती की कार्रवाई की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा द्वारा बताया गया कि फिरदोस खान पिता यकीन खान निवासी भठिया, हुसैन खान पिता पान खान निवासी भठिया, सादिक खान पिता लल्ला खान निवासी मडैयन कठवरिया तीनों अपनी मोटरसाइकिल में तेंदूपत्ता लेकर जा रहे थे।

जिसमें से एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-35-एमई-7051 तथा दो मोटरसाइकिल बिना नंबर की थी इन तीनों आरोपियों पर वन अपराध क्रमांक 760/23 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में बाल स्वरूप दहायत डिप्टी रेंजर, विनय मिश्रा, वनरक्षक रावेंद्र बागरी, पी.के. तिवारी, इंद्रभान वर्मा शामिल रहे।

इनका कहना है

सलेहा अंतर्गत बहुत सी शिकायतें अवैध तेंदूपत्ता तोडऩे की मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है आगे भी अवैध रूप से वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   4 May 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story