हिंदू महिला का धर्म बदलवाकर युवक ने किया निकाह, महिला के घरवाले एसपी ऑफिस में धरने पर बैठे
- धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया
- लड़की के परिवार वालों ने विरोध जताया
डिजिटल डेस्क, रांची। पलामू जिले के मोहम्मद साजिद ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा की एक हिंदू विवाहित महिला का धर्म परिवर्तित कराकर उसके साथ निकाह कर लिया है। इसके विरोध में महिला के घरवाले सोमवार को पलामू में एसपी ऑफिस के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस परिवार के समर्थन में पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने शहर थाना और एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। महिला के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को बरगलाया गया है। उसे भगाकर लाया गया है और धर्म परिवर्तित कराकर उससे मोहम्मद साजिद नामक युवक ने शादी का स्वांग रचाया है।
महिला के पिता ने कहा कि यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे। इसके बाद महिला के पिता, भाई और मां को पलामू एसपी ने अपने चैंबर में बुलाया और उनसे बातचीत की। दूसरी ओर थाना पहुंचा जोड़ा भी सुरक्षा की मांग कर रहा है। विवाहिता के भाई और पिता ने पांकी विधायक शशिभूषण मेहता से मदद करने की गुहार लगायी है। इसके बाद शशिभूषण प्रसाद मेहता ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर महिला को उसके परिजनों को नहीं सौपा गया तो आंदोलन किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह 21वीं सदी का भारत है और यहां किसी भी कीमत पर धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महिला से विवाह करने वाला मोहम्मद साजिद तरहसी थाना क्षेत्र की गुरहा पंचायत का रहने वाला है। उसके शादी रचाने के बाद गुरहा पंचायत की मुखिया सबा फिरदौस खान और पंचायत सचिव ने स्पीड पोस्ट से महिला के घरवालों को एक नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि विवाहिता द्वारा धर्म परिवर्तन कर गुरहा गांव के मोहम्मद साजिद से निकाह किया गया है। मामले में पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से जुड़ा हुआ है। सूरजपुर एसपी से बात हो चुकी है। वहां की पुलिस पलामू आ रही है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2023 8:59 AM IST