राह चलते कारोबारियों के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं! सरेआम पिस्टल की नोक पर, कार रोक कर व्यापारी को लूटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

राह चलते कारोबारियों के लिए दिल्ली सुरक्षित नहीं! सरेआम पिस्टल की नोक पर, कार रोक कर व्यापारी को लूटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल
  • दिल्ली में सारेआम लूटपाट
  • केंद्र सरकार को केजरीवाल की खरी-खरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते शनिवार का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें चार नकाबपोश बदमाश एक कार से बैग लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस मामले में पूरी खबर सामने आई है। दरअसल, शनिवार को चार बाइक सवार बदमाशों ने प्रगति मैदान टनल के अंदर पिस्टल के नोक पर कार सवार कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेखौफ बदमाश पैसे लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं कि सारेआम रोड पर पैसे लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके अंदर कानून का थोड़ा सा भी डर नहीं है।

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को कानून व्यवस्था के मामले पर घेरा है और उनसे कहा हैं कि आप हमें यह जिम्मेदारी सौंप दें ताकि देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफा भी मांगा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।"

पिस्टल के नोक पर लूट

दरअसल, यह वीडियो 24 जून शाम 3 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जब कारोबारी दिल्ली के रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल से होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक दो बाइक पर चार बदमाश आते हैं और उनके कार के सामने अपना बाइक लगा देते हैं। दोनों बाइक से एक-एक बदमाश उतरते हैं और कारोबारी के सिने पर पिस्टल तान देते हैं। इसके बाद बैग से भरा पैसा छीन तुरंत बाइक से चारों फरार हो जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस से बताने पर बदमाश कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी देते हैं। वहीं अपने साथ यह घटना होने के बाद कारोबारी, दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है। जिस पर पुलिस ने लूटपाट की धारा के तहत केस दर्ज कर सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

सोने-चांदी के कारोबारी हैं साजन

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, जिस व्यापारी के साथ छीना झपटी हुई है वो मूल रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं। जिनका नाम साजन कुमार है। वो चांदनी चौक में सोने-चांदी के दुकान चलाते हैं। व्यापार के सिलसिले में वो दिल्ली से गुरूग्राम जा रहे थे। जब यह घटना घटी तब उनके साथ जितंद्र पटेल भी थे, जो उनके दोस्त हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों दोस्त लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले और प्रगति मैदान के टनल में प्रवेश करते ही उनके साथ ये घटना घटी। अब इसी मामले में दिल्ली पुलिस बदमाशों को अलग-अलग जगहों पर छानबीन कर रही है।

Created On :   26 Jun 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story