हत्या: अवैध संबंधों के चलते सुपरवाइजर की हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया प्रेमिका, उसके पति समेत बीटेक स्टूडेंट को गिरफ्तार

अवैध संबंधों के चलते सुपरवाइजर की हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया प्रेमिका, उसके पति समेत बीटेक स्टूडेंट को गिरफ्तार
शशि शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा सेक्टर 40 में हुई सुपरवाइजर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 8 घंटे में ही सुलझा ली और सुपरवाइजर की हत्या करने के आरोप में उसकी प्रेमिका, प्रेमिका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सुपरवाइजर की हत्या गला रेतकर की गई थी। 30 अक्टूबर को थाना सेक्टर 39 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शशि शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है तथा आरोपी फरार हो गए हैं।

इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने अगले दिन मंगलवार को भरत चौहान, उसकी पत्नी सीमा देवी के अलावा राजा तिवारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मृतक के 2 मोबाइल व घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों से पता चला है कि अभियुक्त भरत चौहान तथा अभियुक्ता सीमा देवी का विवाह वर्ष 2006 में हुआ था। दोनों के चार बच्चे हैं। विवाह के बाद से ही दोनों अपने परिवार के साथ प्लाट नंबर 56/आई 8 सेक्टर-62 में कमरा बनाकर रहने लगे तथा अभियुक्त भरत चौहान चाय की दुकान के साथ-साथ कन्सट्रक्शन के काम में मजदूरी का कार्य भी करता था।

मृतक शशि शर्मा भी कन्सट्रक्शन का काम करता था। दोनों की मुलाकात वर्ष 2021 में काम के दौरान ही हुई। मृतक शशि शर्मा ने भी अपना एक कमरा भरत के घर के पास में बना लिया और उनके साथ ही रहने लगा। वर्ष 2021 में ही रात के समय अभियुक्त भरत चौहान ने अपनी पत्नी सीमा देवी तथा मृतक शशि शर्मा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद दोनों के बीच तनाव रहने लगा था। इसके बाद मृतक शशि शर्मा ने कमरा बदल कर सेक्टर-40 में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा।

इसके बाद अक्टूबर 2023 में मृतक शशि शर्मा द्वारा बारात घर सेक्टर-63 में कन्सट्रक्शन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान पुनः सीमा तथा मृतक शशि शर्मा की मुलाकात होने लगी। 27 अक्टूबर को सीमा द्वारा अपने पति के मोबाइल से शशि शर्मा से बात की गई थी। जिसकी रिकॉर्डिंग अभियुक्त भरत चौहान ने सुन ली थी। भरत ने अपनी पत्नी से इसको लेकर विरोध किया तो सीमा ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे भरत ने बचा लिया।

इस केस का तीसरा आरोपी अभियुक्त राजा तिवारी वर्ष 2022 में गोरखपुर से नोएडा आया था और महर्षि यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इन्जीनियरिंग (बीटेक- प्रथम वर्ष) का छात्र है। अभियुक्त राजा तिवारी, भरत चौहान की चाय की दुकान पर चाय आदि पीने के लिए आता रहता था।

जहां भरत और अभियुक्त राजा तिवारी की आपस में मित्रता हो गयी थी। 29 अक्टूबर को राजा, भरत और सीमा मृतक से मिलने उसके आवास सेक्टर-40 पर आये। मृतक तथा तीनों अभियुक्त मृतक के मकान में बैठकर दोनों के सम्बन्धों के बारे में बात कर रहे थे कि तभी मृतक ने सीमा को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर चाकू से गला रेत कर शशि शर्मा की हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story