जादवपुर विवि के हॉस्टल की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत, परिवार ने लगाया रैगिंग का आरोप
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रावास भवन के सामने प्रथम वर्ष के एक छात्र का शव मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिवार ने आरोप लगाया है कि सीनियर छात्रों ने उसकी रैगिंग की थी। पुलिस ने मृतक की पहचान स्वप्नदीप कुंडू के रूप में की है, जो बंगाली ऑनर्स के प्रथम वर्ष का छात्र था और संदेह है कि बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, मृतक छात्र के परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया है, जिसके बाद छात्र की मौत पर रहस्य गहरा गया है।
उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पुलिस और विश्वविद्यालय अधिकारियों को सूचित किया है कि मृतक छात्र ने बुधवार देर शाम उनसे बात की थी और उसी विश्वविद्यालय के कुछ वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था। इसके बारे में पूछताछ करने उसके माता-पिता गुरुवार को ही कोलकाता आने वाले थे।
पुलिस जांच के अलावा, विश्वविद्यालय ने भी अपनी अलग से जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए विभिन्न विभागों के शिक्षकों के साथ-साथ विभिन्न छात्र परिषदों के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की गई है। जेयू के विज्ञान विभाग के डीन, सुबिनॉय चक्रवर्ती की अध्यक्षता वाली इस समिति को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी है। कोलकाता पुलिस के अधिकारी पहले ही जांच में जुट गये हैं। छात्रावास में रहने वाले कई छात्र उनकी जांच के घेरे में आ गए हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2023 6:05 PM IST