RG Medical College rape case: 'मुझे फंसा रही ममता सरकार, मुंह बंद रखने को कहा...,'आरोप तय होने के बाद बाद बोला संजय रॉय

मुझे फंसा रही ममता सरकार, मुंह बंद रखने को कहा...,आरोप तय होने के बाद बाद बोला संजय रॉय
  • ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के 87 दिन बाद आरोपी पर आरोप तय
  • आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
  • ममता सरकार पर लगाया फंसाने का आरोप

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सियालदह कोर्ट ने आरोप तय कर दिये हैं। कोर्ट ने कहा है कि 11 नवंबर से केस की रोज सुनवाई होगी। सोमवार को पेशी के बाद पुलिस जब संजय को बाहर लेकर निकली तो उसने खुद को बेकसूर बताया। आरोपी पहली बार कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसने कहा, 'मुझे इस रेप-मर्डर मामले में फंसाया गया है। कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है। सरकार मुझे फंसा रही है और मुझे मुंह न खोलने की धमकी दे रही है।'

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा एजेंसी ने केस को गैंगरेप की जगह रेप केस बताया है। चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि पीड़ित के शरीर से मिला सीमन सैंपल और खून आरोपी से मैच हो चुका है। इसके साथ वारदात स्थल पर मिले छोटे बाल भी फोरेंसिक टेस्ट के बाद आरोपी के बालों से मैच हो गए हैं।

सीबीआई ने इन्हें बनाया सबूत

सीबीआई की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट, CCTV फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा वारदात वाले दिन आरोपी का इयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया था। इसे भी एजेंसी ने चार्जशीट में महत्वपूर्ण सबूत माना गया है।

बता दें कि इसी साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न शव मिला था। मुंह, आंखों और गुप्तांगों से खून बह रहा था। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने 42 दिन तक प्रदर्शन भी किया था। सीबीआई ने इस मामले में संजय रॉय को एकमात्र आरोपी बनाया है।

Created On :   4 Nov 2024 6:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story