आत्महत्या करने वाली जूनियर डॉक्टर के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या करने वाली बाला सरस्वती के परिजनों ने कॉलेज की तीन महिला शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही ताने मारने और 36 घंटे तक काम कराने के भी आरोपों का जिक्र किया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश से नाता रखने वाली बाला सरस्वती ने रविवार-सोमवार की रात बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद से आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने की कोशिश पुलिस कर रही है। दूसरी तरफ उसके परिजन खुलकर सामने आए हैं।
बाला सरस्वती के पति जयवर्धन चौधरी ने तीन महिला चिकित्सकों का नाम लेते हुए कहा है कि उनकी पत्नी को कामचोर कहकर ताने मारे जाते थे और 36 घंटे तक ड्यूटी कराई जाती थी। इतना ही नहीं हम दोनों रविवार को लंच करने गए थे, इसी दौरान मैसेज आया और उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया।
परिजनों का आरोप है कि बाला सरस्वती की थीसिस स्वीकार नहीं की जा रही थी। उसको छह माह का एक्सटेंशन दिया गया था, इतना ही नहीं चिकित्सा अवकाश मांगने पर भी अवकाश मंजूर नहीं किया गया। उसे कई अन्य तरह से भी परेशान किया जाता था। बताया गया है कि बाला सरस्वती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें विभाग की तीन महिला डॉक्टरों पर आरोप लगाए गए हैं।
सुसाइड नोट में महिला चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना का भी जिक्र किया है। पूरा सुसाइड नोट उसने अंग्रेजी में लिखा है। बाला सरस्वती के आत्महत्या करने के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने काम नहीं किया और उन्होंने मांग की है कि छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय की जाए। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि इससे पहले भी एक जूनियर डॉक्टर ने आत्महत्या की थी। मगर उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2023 12:26 PM IST