महिलाओं से लूटपाट करने वाले गिरोह से हुई पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली, हुए गिरफ्तार

महिलाओं से लूटपाट करने वाले गिरोह से हुई पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली, हुए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस रोज की तरह रोजा गोलचक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया, जिसपर उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की और 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त व्यक्ति बाइक को वापस मोड़कर भागने लगे जिस पर पीछा करने पर बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध शस्त्र से फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की।

इसके बाद बदमाश भूपेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र कुंवरपाल निवासी गांव शाहपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 33 वर्ष 2. दीपक भडाना पुत्र सुन्दर सिंह भडाना नि0 ग्राम कपसई थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर उम्र लगभग 26 वर्ष दोनो के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 4 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 जोड़ी कुंंडल लूटे हुए तथा एक बाइक जो थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी, बरामद हुई है।

अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि 14 अप्रैल को वह व उसके साथी ने मिलकर एकमूर्ति से आगे रोजा की तरफ टैम्पो में से एक महिला का मुंह दबाकर कुंडल लूटे थे। इस संबंध में थाना बिसरख में मामला दर्ज है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आज भी लूटे हुए कुंडल बेचने व किसी अन्य घटना को अंंजाम देने के इरादे से ययां घूम रहे थे। मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्त पर लूट व चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2023 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story