हत्या: महिला की हत्या का केस सॉल्व करते हुए पुलिस ने दो पड़ोसियों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुधवार को एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की अलग-अलग टीम केस को वर्कआउट करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने महिला की गला रेत कर हत्या की थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने महिला की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो घर के पास शराब पीकर खड़ा होने से मना करती थी। वारदात के बाद दोनों घर से मोबाइल-ज्वेलरी लूटकर भाग निकले। पुलिस ने 24 घंटे से भी कम वक्त में इस वारदात का खुलासा करते हुए गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लोनी थाना क्षेत्र की न्यू विकासनगर कॉलोनी निवासी विनोद शर्मा की तलाकशुदा बहन गिरिजा पिछले ढाई साल से अपने भाई संग रह रही थी। बुधवार सुबह भाई विनोद और भतीजा आदित्य शर्मा काम पर चले गए। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर गिरिजा का शव पड़ा हुआ था। सिर से खून बह रहा था। आशंका जताई गई कि सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या की गई है। आदित्य शर्मा ने अपनी बुआ की हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, इस हत्याकांड में पंकज कुमार और अंकित कसाना को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। दोनों मृतका के घर के पीछे वाली गली में रहते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आपस में दोस्त हैं और दिल्ली के शाहदरा में अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं। वे अक्सर शराब पीते हैं और गिरिजा के मकान के पास कोने पर खड़े हो जाते हैं। गिरिजा इसका विरोध करती थी। इससे उन्हें कई बार अपनी बेइज्जती महसूस हुई।
आरोपियों ने इसका बदला लेने के लिए गिरिजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई। दोनों आरोपियों को पता होता था कि दिन में गिरिजा अकेली रहती है। इसी का फायदा उठाकर 18 अक्टूबर की दोपहर पौने दो बजे दोनों घर में घुस गए। उस वक्त वो घर में झाड़ू पोंछा लगा रही थी। दोनों युवकों को देखकर वो चिल्लाने लगी।
इस पर अंकित ने गिरिजा के बाल पकड़े और पंकज ने उसको थप्पड़ मारे। फिर भी गिरिजा का चिल्लाना बंद नहीं हुआ तो अंकित ने अपनी जेब में रखे चाकू से उसके गले पर कई बार प्रहार कर दिए। वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। जिसके बाद आरोपी बेड पर रखा मोबाइल और कुछ ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी बरामद कर ली गई है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Oct 2023 2:14 PM IST