पिकअप वैन ने टक्कर के बाद बाइक को काफी दूर तक घसीटा, दो की मौत

पिकअप वैन ने टक्कर के बाद बाइक को काफी दूर तक घसीटा, दो की मौत
The pickup van dragged the bike along the divider for a long distance after the collision, seriously injured two media persons died.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के एमपी 2 रोड पर बने एलिवेटेड रोड पर सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद निशान बता रहे हैं कि पिकअप वैन के टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर के साथ काफी दूर तक घसीटा, जिसके कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय फिल्म सिटी से सेक्टर 62 की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। फिल्म सिटी के एक मीडिया हाउस में काम करने वाले मनोज कुमार और गौरव अपनी बाइक से ड्यूटी पूरी करने के बाद गाजियाबाद अपने घर जा रहे थे जब उनकी मोटरसाइकिल इस्कॉन टेंपल के आगे बढ़ी तभी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई।

इसकी वजह से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 24 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप वैन का ड्राइवर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस हादसे के कारण एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ था लेकिन उसे पुलिस ने खुलवा दिया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story