जुर्म: पेट्रोल बम हमले में बल्लारपुर पुलिस को जिसकी थी तलाश, वो नागपुर में घूूम रहा था प्रेमिका के साथ- मामले में जबलपुर कनेक्शन

पेट्रोल बम हमले में बल्लारपुर पुलिस को जिसकी थी तलाश, वो नागपुर में घूूम रहा था प्रेमिका के साथ- मामले में जबलपुर कनेक्शन
  • खतरनाक आरोपी की तलाश थी
  • नागपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
  • दो आरोपी जबलपुर से धराए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बल्लारपुर पुलिस को पेट्रोल बम से हमला कर फरार होने वाले जिस खतरनाक आरोपी की तलाश थी, वो संतरानगरी में मौज मस्ती करते मिला। आरोपी नागपुर पुलिस के उस वक्त हत्थे चढ़ा, जब वो अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा था। कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने आरोपी को बल्लारपुर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकी उसकी प्रेमिका को पांचपावली थाना पुलिस को सौंपा गया है।

मामला यू है कि चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर स्थित श्रीराम वार्ड में रहने वाले 26 साल के कुख्यात बदमाश नीरज गुप्ता और उसके भाई सूरज गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यापारी को मारने की सुपारी दी थी। हत्या के लिए पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया था।


बल्लापुर के गांधी चौंक स्थित कपड़ा व्यापारी कार्तिक मालू जब अपनी दुरान पर थे, तो आरोपी नीरज गुप्ता ने साथियों के साथ पेट्रोल बम से दुकान पर हमला कर दिया था। इस दौरान जैसे तैसे मालू तो बच गए, लेकिन एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया था।

7 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और कई गंभीर मामलों में लिप्त आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी।


आरोपी की प्रेम कहानी

इस मामले में ट्विस्ट तब आया, जब संतोष के भाई नीरज गुप्ता की फरारी के दौरान पड़ोस में रहने वाली उसकी विवाहिता प्रेमिका सोफिया अय्यूब शान, उम्र 35 साल उससे मिल नहीं पा रही थी। ऐसे में परेशान सोफिया ने सुसाइड नोट लिख दिया कि वो आत्महत्या कर रही है और बल्लारपुर से बच्चों और पति को छोड़कर भाई के घर नागपुर आ गई। इसके बाद उसका नीरज से संपर्क हुआ और दोनो भाग निकले। उधर सुसाइड नोट मिलने से मायके और ससुरालवाले पहले तो बेहद परेशान हो गए, लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। कहा जाने लगा कि सोफिया को उसका पति शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था। इस कारण उसने खुदकुशी की बात कही। खोजबीन के बाद भी जब सोफिया का कुछ पता नहीं चला, तो 29 जून 2024 को पांचपावली थाने में परिजन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी।

संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था

क्राइम ब्रांच को गुप्त जानकारी मिली थी कि बल्लारपुर पुलिस को हत्या के प्रयास के आरोपी की तलाश है, बताया गया कि नीरज सफेद रंग की कार में महिला के साथ मानेवाड़ा में संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और छापामार कार्रवाई कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों की प्रेम कहानी का भी खुलासा हो गया।

गुमशुदगी की शिकायत के कारण पुलिस ने सोफिया को पांचपावली थाने के हवाले किया। जहां से उसे परिजन को सौंपा गया। उधर नीरज की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बल्लारपुर पुलिस भी उसे लेने आ गई।


मामले का जबलपुर कनेक्शन

इस मामले में आरोपी सूरज गुप्ता अभी फरार है, जब्कि सूरज ने जबलपुर जाकर जिन बदमाशों को हमला करने की सुपारी दी थी, उनमें दो जबलपुर और चंद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। एक फरार है। जबलपुर से गिरफ्तार आरोपी पेशेवर बदमाश बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जबलपुर के तीन आरोपियों ने वारदात के कुछ दिन पूर्व बल्लारपुर की एक लॉज में रुक कर इलाके की रेकी की थी। मालू परिवार के एक सदस्य को चाकू मारने का भी प्रयास किया था। हालांकि पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया था कि वो मालू को जान से नहीं मारना चाहते थे, डराना चाहते थे। बहरहाल दो राज्यों की पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Created On :   24 July 2024 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story