क्राइम: 'बिश्नोई गैंग का नाम सुने हो..वहीं से बोल रहा हूं', जब निर्मोही अखाड़े के महंत को मिली जान से मारने की धमकी! जानें पूरा मामला
- निर्मोही अखाड़े के पंच महंत भगवान दास सिंगारी को मिली धमकी
- शख्स ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी
- एफआईआर दर्ज कर धमकीबाज की तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जब फोन पर निर्मोही अखाड़े के पंच महंत भगवान दास सिंगारी को जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि मंदिर का एक पुजारी है। उसने फोन पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। फोन पर उसने महंत सिंगारी दास को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
महंत ने दी धमकी देने वाले पुजारी की सच्चाई
बाबा भगवानदास सिंगारी ने बताया कि "इस मंदिर से जुड़ा हुआ संकट मोचन मदिर है। जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी राजीव लोचन दास को सौंपा था। उन्होंने एक पुजारी लाकर रखा था। लेकिन उसने महिलाओं और दर्शनार्थियों के साथ अभद्रता की। जिसके बाद उसे हमने हटा दिया। लेकिन जाने से पहले वह पैसा, कागजात समेत सामान चोरी कर भाग गया। बाहर जाने के बाद उसने मेरे और शिष्यों की जान से मारने की धमकी दी। इसके पहले भी एक महंत की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। 15 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है।"
धमकी देने वाले ने फोन पर क्या कहा था?
वायरल ऑडियो में एक शख्स महंत को धमकी देते हुए कहता है, "पहचान गए कि नहीं। तुमने उस दिन ऊंची आवाज में क्या बात की थी? मैं अब किसी की नहीं सुनता, मुझे कोई नहीं पहचानता। बिश्नोई गैंग का नाम सुने हो… वहीं से बोल रहा हूं। 15 दिन के अंदर देखना कुछ बड़ा होने वाला है। मैंने बोलना बंद कर दिया और करना शुरू कर दिया है। इंटरनेशनल नंबर है, इसमें कोई एफआईआर भी नहीं हो सकती है। अगर करना होगा तो पुलिस के पास जाकर एफआईआर कर देना। फिर आधे घंटे बाद खुद को देख लेना।"
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अगम जैन ने कहा कि महंत के यहां प्रीतेश नाम से एक व्यक्ति रहते थे। पैसों के लेन-देन और हिसाब-किताब को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद जान से मारने की धमकी दी है। फ़ोन करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने की बात पर कितनी सच्चाई है, उसकी जांच की जा रही है।
Created On :   31 Dec 2024 2:27 AM IST