दिल्ली पुलिस की मदद से तीन लावारिस बच्चों को मिला परिवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की मदद से दो लड़के और एक लड़की समेत तीन लावारिस बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाहौरी गेट पर गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने नया बाजार के पास तीन बच्चों को देखा। पूछने पर बच्चों ने अपना नाम और अपने बारे में बताया। पुलिस ने कहा, बच्चों के बारे में सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बच्चों के माता-पिता का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बच्चों के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनके परिवारों का पता लगाया।
आसपास के सभी इलाकों में मैनुअल तलाशी भी की गई जबकि दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, राहगीरों से बच्चों के बारे में पूछा गया। अंत में मीना बाजार में लड़की की झोपड़ी (घर) का पता लगाया गया। पुलिस ने कहा, लापता लड़की की मां से मिलने के बाद, अन्य दो लड़कों की दादी भी वहां पहुंची और उनकी पहचान की। ऑपरेशन मिलाप के तहत उचित सत्यापन के बाद बच्चों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप दिया गया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Oct 2022 11:30 PM IST